बाबा रामदेव जी का परिचय
* अन्य नाम - रामदेव जी 'रामसा पीर', 'रूणीचा रा धणी', 'बाबा रामदेव', आदि उपनामों से भी जाने जाते है ।
* रामदेव जी के मंदिर - रामदेव का भव्य मंदिर है तथा भाद्रपद , शुक्ल द्वितीया से एकादशी तक मेला भरता है । जोधपुर के पश्चिम में मसूरियां पहाडी , बिराटियां (पाली) , सूरताखेड़ा (चित्तौड़) तथा छोटा रामदेवरा गुजरात में स्थित है
- रामदेव जी के मंदिरों को ' देवरा ' कहा जाता है, जिन पर श्वेत या 5 रंगों की ध्वजा, ' नेजा ' फहराई जाती है ।
- रामदेवजी का मेला साम्प्रदायिक सदभाव का सबसे बडा मेला है । रामदेवजी ने अपनी योग साधना के बल पर तांत्रिक भैरव का वध करके पोकरण क्षेत्र के आसपास के लोगों को उससे मुक्ति दिलवाई थी ।
- लोकदेवताओं में सबसे लम्बे गीत रामदेवजी के गीत है ।
- रामदेवजी के मेले का आकर्षण तेरहताली नृत्य है, जिसे कामडिया लोग प्रस्तुत करते है ।
*समाधि - रामदेवरा (रूणेचा) जैसलमेर जिले की पोकरण तहसील में रामदेव जी का समाधि स्थल है ।
और पढ़े 👉लोकदेवता वीर तेजाजी का परिचय
-------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें