गणेश चतुर्थी
* तिथि - हर साल, गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी , मंगलवार, 19 सितंबर, 2023 को मनाया जाएगा। यह त्यौहार 10 दिनों तक चलने वाली पूजा है जिसका समापन अनंत चतुर्दशी पर होता है ।
* प्रमुख स्थान - गणेश चतुर्थी प्रति वर्ष महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश एवं उतर भारत के अनेक हिस्सों मे मनाया जाता है।
* पौराणिक कथा - भगवान गणेश देवो के देव भगवान शिव और माता पार्वती के सबसे छोटे पुत्र हैं। भगवान गणेश की पत्नी का नाम रिद्धि और सिद्धि है। रिद्धि और सिद्धि भगवान विश्वकर्मा की पुत्रियां हैं।
* उपनाम - गणेशजी के अनेक नाम हैं लेकिन 12 नाम प्रमुख हैं- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन आदि ।
* जन्म - गणेश चतुर्थी की कथा के अनुसार,एक बार माता पार्वती ने स्न्नान के लिए जाने से पूर्व अपने शरीर के मैल से एक सुंदर बालक को उत्पन्न किया और उसे गणेश नाम दिया।
* विशेष - यजुर्वेद और अथर्ववेद में गणेश जी का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है। गणेश जी को लाल धोती तथा हरा वस्त्र चढ़ाने का भी विधान है।
* मंत्र - ॐ वक्रतुंडाय विद्महे एकदंताय धिमहि तन्नो द
दंती प्रचोद्यात । , वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः निर्विघ्नं कुरु में देव सर्वे कार्येषुसर्वदा:-------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें